
गाजीपुर ।
79वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर आज शहर कांग्रेस कार्यालय, सकलेनाबाद में ध्वजारोहण समारोह उत्साह, श्रद्धा और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। ध्वजारोहण के साथ ही वातावरण “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम” जैसे जोशीले नारों से गूंज उठा।
समारोह में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री सुनील राम ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और उपस्थितजनों को देश के प्रति समर्पण, ईमानदारी और संघर्षशीलता की शपथ दिलाई। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा :–
“स्वतंत्रता दिवस केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि यह संकल्प का दिन है। हमें शहीदों के सपनों को साकार करने के लिए भ्रष्टाचार, अत्याचार और अन्याय के विरुद्ध संघर्ष और तेज़ करना होगा।”
शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री संदीप विश्वकर्मा ने लोकतंत्र और संविधान की रक्षा पर बल देते हुए कहा:
“आज लोकतांत्रिक संस्थाओं पर खतरा है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर देश की लोकतांत्रिक विरासत की रक्षा करनी होगी।”
पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ. मारकंडेय सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा:
“सच्ची आज़ादी तभी मानी जाएगी जब समाज के अंतिम व्यक्ति को समान अवसर, सम्मान और अधिकार प्राप्त होंगे। जब तक आर्थिक और सामाजिक समानता नहीं होगी, तब तक आज़ादी अधूरी है।”
इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं और गणमान्य नागरिकों ने राष्ट्रगान गाया और स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से अजय कुमार श्रीवास्तव, ज्ञान प्रकाश सिंह, राम नगीना पाण्डेय, राजीव सिंह, राजेश गुप्ता, महबूब निशा, आलोक यादव, माधव कृष्ण, दिव्यांशु पांडे, धर्मेंद्र, उषा चतुर्वेदी, सीमा विश्वकर्मा, पुष्पा देवी, रिजवाना, ओम प्रकाश पासवान, शशिकांत श्रीवास्तव, सदानंद गुप्ता, ओम प्रकाश यादव, मोहम्मद कोनेन, शौकत सिद्दीकी, अब्दुल हक, रमेश चंद्र गुप्ता, राजेश सिन्हा, नसीम, शैल अंसारी, मिंटू खान, ओमप्रकाश पांडेय, राजेश यादव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और नागरिक समेत अन्य लोग भी मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम में एकता, राष्ट्रप्रेम और सामाजिक चेतना के संदेश के साथ संपन्न हुआ ।