गाजीपुर ।
जिला जेल में अनियमितता की सूचना पर एसपी ओमवीर सिंह और ए डी एम अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में संयुक्त रूप से भारी फोर्स के साथ छापेमारी की गई । छापेमारी के दौरान कही भी कोई आपत्तिजनक बस्तु नहीं पायी गई ।
इस दौरान एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि एडीएम और मेरे और अन्य अधिकारियों के साथ जिला जेल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान एक-एक बैरक को चेक किया गया। लेकिन चेकिंग के दौरान कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली है । लेकिन लापरवाही जरूर नजर आई है जिसके बारे मे जेल के अधिकारियों को जानकारी दी गई है ।
इस दौरान एसपी ओमवीर सिंह ने यह भी बताया कि जिला जेल का लगातार जिला जज तो कभी डीएम और कभी मेरे द्वारा भी जिला जेल का निरीक्षण किया जाता है ।