गाजीपुर ।
नगर के बहुप्रसिद्ध लुदर्श कॉन्वेंट स्कूल में बीते सोमवार को एक बड़ी घटना घटी जिसकी सूचना नाहि पुलिस विभाग के किसी अधिकारी को है और नाहि आम् जानता को हालाकि पुलिस ने इस तरह की किसी भी घटना की जानकारी से इंकार किया है , उन्होंने बताया कि इस तरह की किसी भी प्रकार की कोई सूचना हमें नहीं मिली है और नही अभी तक कोई तहरीर ही मिली है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह ,लगभग 9:30 से 10:00 बजे के बीच12वीं में पढ़ने वाली एक स्कूली छात्रा स्कूल के ऊपरी बारजे से नीचे गिरकर बुरी तरह से घायल हो गई , इसके बाद जैसे पूरे विद्यालय में हड़कंप सी मच गई । इसके बाद आनंन – फानन मे घायल छात्रा को जिला चिकित्सालय ले जाया गया , जहां पर छात्रा की गंभीर हालत को देखते हुए दोपहर बाद उसे ट्रॉमा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया ।
घायल छात्रा के पिता के मुताबिक बेटी के पैर की हड्डड़ी टूट गई है साथ ही कमर और सर में भी गंभीर रूप से चोट आई है , वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही शिक्षा विभाग के अधिकारी की टीम भी मौके पर पहुंची और घटना की उन्होंने पूरी जानकारी ली ।
लुद्र्स् कान्वेंट विद्यालय की प्रिंसपल अल्फाँसा ने मीडिया को यह बतलाया कि ,छात्र साइंस की स्टूडेंट है और स्कूल के बारजे से पैर फिसलने कारण वह गिरकर घायल हो गई । स्कूल प्रशासन ने छात्रा के परिजनों की सूचना देते हुए उसे अस्पताल पहुंचाया था और स्कूल के शिक्षक भी छात्रा के साथ वाराणसी ट्रामा सेंटर गये थे ।