गाजीपुर ।
अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा गाजीपुर द्वारा कानपुर देहात स्थित गजनेर थाना के शाहगंज निवासी दो सगे भाई सत्यनारायण विश्वकर्मा उम्र 70 वर्ष रामवीर विश्वकर्मा उम्र 60 वर्ष की मौत उसी ग्राम के निवासी मोहन शुक्ला व उनके साथियों ने गोल बंद बनाकर उनके घर जाकर लाठी डंडों फावड़ा कुल्हाड़ी आदि धारदार हथियारों से दोनों भाइयों की हत्या कर दी थी साथ ही उनके परिवार के पत्नी मधु बेटी काजल बेटे सोनू को लाठी डंडों से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया गया जो आज अपने जीवन और मृत्यु को लेकर अस्पताल में एडमिट है ।
उसी के विरोध में विश्वकर्मा समाज गाजीपुर मुख्यमंत्री के बुद्धि शुद्धि यज्ञ वह पांच सूत्रीय मांग पत्र जिला अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री जी को भेजेगा , यह कार्यक्रम 11:00 बजे सरजू पांडे पार्क गाज़ीपुर में किया जाएगा अगर मांगों पर जल्द ही सरकार कोई ठोस निर्णय नहीं लेती है तो बाध्य होकर विश्वकर्मा समाज पूरे उत्तर प्रदेश में धरना प्रदर्शन आंदोलन करने का कार्य करेगा , जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन व शासन की होगी ।
मांग पत्र —
1- पीड़ित विश्वकर्मा परिवार को 50-50 लाख रुपया मुख्यमंत्री कोष से तत्काल दिया जाए /
2- पीड़ित परिवार को सरकारी नौकरी दिया जाए
3- पीड़ित परिवार को सरकारी सुरक्षा दिया जाए /
4-अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दिया जाए /
5- सभी अपराधियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया जाए ।
इसकी सूचना अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के अध्यक्ष भरत शर्मा ने मीडिया को दी है ।