गाजीपुर ।
देशभर में नवरात्रि, दशहरा एवं दुर्गा पूजा की तैयारियां जोरों पर हैं। जगह-जगह मूर्ति एवं पुतला बनाने का कार्य अंतिम रूप ले लिया है ।
रामलीला एवं मूर्ति पंडालों को बनाए जाने का कार्य भी अपने आखिरी पड़ाव पर है। इसी कड़ी में रामलीला समिति चकिया की तैयारी भी पूरी हो चुकी हैं ।
समिति के अध्यक्ष यशवंत पाण्डेय ने बताया कि रामलीला समिति चकिया द्वारा 14 अक्टूबर से रामलीला का आयोजन किया जाना है और 24 अक्टूबर को दशहरा मनाया जाएगा । इसके बाबत समिति के उपाध्यक्ष राकेश पाण्डेय, कोषाध्यक्ष राधेश्याम पांडेय, प्रबंधक राजेश पाण्डेय तथा महामंत्री कृष्णानंद पाण्डेय भी अपनी दायित्वों के निर्वहन में लगे हुए हैं ।
समिति के पदाधिकारीयो ने बताया कि समिति के कार्यकर्ता एक महीने पहले से ही रामलीला के अभ्यास कार्य में लगे हुए हैं। रामलीला के दौरान प्रयोग में किए जाने वाले जरूरी वस्त्रो की भी खरीदारी कर ली गई है। हालांकि मौसम को भी आयोजन के विपरीत रहने की संभावना है। लेकिन समिति की कार्यकर्ता पूरे जोश और उमंग के साथ इसका सामना करने के लिए तैयार है।