ग़ाज़ीपुर ।
नंदगज पुलिस ने रविवार को सुबह दहेज हत्या के आरोपी एक महिला सहित दो अन्य को गिरफ्तार कर सम्बन्धित घारा में चालान कर जेल भेज दिया है ।
बता दे की थाना क्षेत्र के श्री गंज गांव में शनिवार को सुबह एक विवाहित संजू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी ।
इस संदिग्ध परिस्थितियों के कारण मृतिका के पिता गुड्डू बिंद निवासी सिलाइच थाना मोहम्दाबाद ने थाने में तहरीर देकर मृतका के पति , जेष्ठ , ससुर और सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था । रविवार को उप निरक्षक मंसा राम गुप्ता ने अपने हमराहियों के साथ आरोपियों के घर दबिश देकर पति चन्दन बिंद ,ससुर हरिश्चंद्र बिंद सास ज्ञानती देवी को गिरफ्तार कर सम्बन्धित धारा में चालान कर दिया है ।
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मृतका के पोस्टमार्टम रिपोर्ट से अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है इसलिए बिसरा को सुरक्षित रखा गया है और उसे जांच के लिए जल्द भेजा जाएगा ।