गाजीपुर ।
अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा गाजीपुर के तत्वाधान में आज दिनांक 9 10 2023 दिन सोमवार को दिन में 11:00 बजे सरजू पांडे पार्क में विश्वकर्मा समाज की एक बैठक कार्यवाहक अध्यक्ष भरत शर्मा के नेतृत्व में किया गया ।
इस कार्यक्रम का संचालन विश्वकर्मा ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष चंदन विश्वकर्मा ने किया , बैठक में कानपुर देहात स्थित स्थित गजनेर थाना के शाहगंज निवासी दो सगे भाई सतनारायण विश्वकर्मा व रामवीर विश्वकर्मा की हत्या की घोर निंदा करते हुए मृतक आत्मा की शांति हेतु 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई और विश्वकर्मा समाज के उक्त पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का संकल्प लेते हुए जिला अधिकारी गाजीपुर के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को निम्नलिखित मांग पत्र इस आशय के साथ प्रस्तुत किया गया कि पीड़ित परिवार के साथ न्याय हो और दोषियों को कठोर से कठोर दंड मिले ।
बैठक में मुख्य रूप से कांग्रेस कमेटी के नगर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा , मदन विश्वकर्मा , दिलदारनगर से शिवम विश्वकर्मा , रिंकू विश्वकर्मा , बलिराम विश्वकर्मा रेवतीपुर से टिंकू विश्वकर्मा , जवाहर विश्वकर्मा , राधेश्याम विश्वकर्मा , मीडिया प्रभारी बबलू विश्वकर्मा राम प्रताप विश्वकर्मा , महिला जिला अध्यक्ष रीता विश्वकर्मा , गिरी चंद्र विश्वकर्मा , योगेंद्र विश्वकर्मा आदि जनपद के सम्मानित विश्वकर्मा बंधु सम्मिलित थे कार्यक्रम का संचालन कार्यवाहक जिला अध्यक्ष भरत शर्मा ने किया !