गाजीपुर ।
जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा बहुजन समाज के प्रणेता और दलित चिंतक कांशीराम जी की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया। इसके बाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील राम के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के न्याय के पक्ष में राज्यपाल को संबोधित एक पत्रक जिलाधिकारी, गाजीपुर के माध्यम से राज्यपाल उत्तर प्रदेश महोदय को सौंपा है, जिसमें अजय राय पर राजनीतिक विद्वेष के चलते हो रही कार्यवाहियों को तत्काल प्रभाव से रोकने की बात कही गई है ।
इस अवसर जिलाध्यक्ष सुनील राम ने सर्वप्रथम कांशीराम जी के परिनिर्वाण दिवस पर उन्हें याद करते हुए उन्हें दलित समाज के प्रणेता और बहुजन समाज का चिंतक बताया, उन्होंने कहा कि आज ही के दिन 9 अक्टूबर 2006 में उनका परिनिर्वाण दिवस उनके चाहने वाले मनाते है। जिलाध्यक्ष सुनील राम ने ज्ञापन देते हुए बताया कि बीते दिनों 5.10.2015 को गणेश प्रतिमा के विसर्जन की मांग कर रहे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद पर हुए यूपी पुलिस और प्रशासन द्वारा बर्बर लाठी चार्ज का विरोध करने व ‘”अन्याय प्रतिकार यात्रा ” निकालने पर अजय राय समेत 82 लोगों के खिलाफ एफआईआर पंजीकृत हुआ था , जिसमें 81 लोगों का उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मुकदमे वापस ले लिए गए, जिसका संदर्भ ग्रहण करते हुए, अपर सत्र न्यायालय, वाराणसी के आदेश से 81 लोगों को दोष मुक्त कर बरी कर दिया गया, लेकिन माननीय अजय राय पर मुकदमा खत्म नहीं हुआ, अजय राय अन्याय के खिलाफ आवाज उठाते हैं और सनातनधर्मी स्वामी अविमुक्तेश्वरा नंद के ऊपर हुए बलात उत्पीड़न के खिलाफ उन्होंने आवाज उठाई थी , लेकिन भाजपा की वर्तमान सरकार द्वारा एक ही तरह के केस में 81 लोग के नाम वापस लेना और केवल एक नाम छोड़ देना, एक ही मामले में दो तरह के फैसला करना नैसर्गिक न्याय के विरुद्ध है ।
राजनीतिक विद्वेष के चलते उन्हें दोषी बनाया गया है, जो पूरी तरह से गलत है हम इसका हर स्तर पर विरोध करेंगे ।इस अवसर पर शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा ने कांशीराम को श्रद्धांजलि देकर अजय राय के लिए राज्यपाल को संबोधित पत्रक के बारे में तत्काल प्रभाव से प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को भी उक्त मामले में अन्य लोगो की भांति दोष मुक्त करने की बात कही। वहीं एआईसीसी सदस्य रविकांत राय ने कांशीराम जी को श्रद्धांजलि देकर उन्हें नमन किया और कहा कि अजय राय जी समाज के गरीब और निचले पायदान के लोगों के साथ किसी पर भी होते अन्याय को बर्दाश्त नहीं करते, कांग्रेस की नीतियों के अनुसार ही वे हमेशा सत्य और अहिंसा के तर्ज पर लोकतांत्रिक तरीके से लड़ाई लड़ते हैं इसलिए भाजपा सरकार उन्हें झूठे मुकदमों में फसाए रखना चाहती है । प्रदेश सचिव डॉक्टर जनक कुशवाहा ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष माननीय अजय राय जी के विरुद्ध हो रहे राजनीतिक विद्वेषपूर्ण 82 नामजद लोगों में से केवल एक के खिलाफ मुकदमा चलाना नैसर्गिक न्याय के विरुद्ध है,समान मामले में सबको सामान न्याय मिल सके । महामहिम राज्यपाल जी इसका संज्ञान लेकर इसे निष्पक्ष रूप से निष्पादित करें ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व शहर अध्यक्ष शफीक अहमद , बटुक नारायण मिश्रा , पीसीसी सदस्य अजय कुमार श्रीवास्तव , राघवेंद्र जी , ज्ञान प्रकाश सिंह मुन्ना , सुमन चौबे , एवं राजेश गुप्ता , चंद्रिका सिंह , जय राम सिंह , विभूति राम , उषा चतुर्वेदी , राम नगीना पांडे , सतीश उपाध्याय , शबीहूल हसन , रईस अहमद , गयासुद्दीन , आदिल अख्तर , वीरेंद्र कुमार राय , जफरुल्लाह अंसारी , हामिद अली , रतन तिवारी , लाल मोहम्मद , डॉ संगीता राजभर , रंभा देवी , शशि भूषण राय , गुड्डू कुमार , अजय माइकल , सुशील सिंह , विजय शंकर पांडे , मोहन राम , संजय सिंह , अखिलेश यादव , मोहम्मद इस्लाम , जितेंद्र कुमार बिंद , राशीद हाशमी , मोइनुद्दीन , सुदामा यादव , सदानंद गुप्ता , ओमप्रकाश पासवान , अब्दुल हमीद अहमद , राजेश उपाध्याय , पप्पू निषाद , नसीम अहमद , सुशील सिंह राजेंद्र पांडे आदि लोग उपस्थित रहे ।