ग़ाज़ीपुर ।
सत्यदेव डिग्री कॉलेज गाजीपुर जनपद का सर्वोत्तम उच्च शिक्षा का संस्थान है l जहां B.Ed का प्रवेश सबसे ज्यादा होता है और सबसे पहले seat भर्ती हैं l छात्र-छात्राओं कि पहली पसंद है सत्यदेव डिग्री कॉलेज ।
इस सत्र में डॉक्टर सानंद सिंह ने सत्यदेव डिग्री कॉलेज गाजीपुर से बीएड करने वाले छात्रों को एक बड़ा तोहफा दिया है l
उन्होंने बताया कि हमारे कॉलेज से पढ़ने वाले मेधावी छात्रों को₹10000 से ₹25000 तक की नौकरी हमारी संस्था अपने प्रयास से छात्रों को देगी या किसी बड़े फॉर्म या संस्थान से दिलवाएगी l इस समाचार की घोषणा से सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस गाजीपुर और जनपद के सभी विद्यार्थियों में उत्साह बढ़ गया है l इस संबंध में निर्णय लेने के लिए या बात करने के लिए निम्नलिखित मोबाइल नंबर हेल्पलाइन के रूप में दिए जा रहे हैं l इस योजना में शामिल होने वाले छात्र एवं छात्राएं बीएड में अपना प्रवेश सुनिश्चित करें l अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए छात्र एवं छात्राएं इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं इस बात की जानकारी कॉलेज प्रशासन ने दी है
7704 905303 , 7704905302