गाजीपुर ।
गाजीपुर के डीएम-एसपी कार्यालय से महज 100 मीटर की दूरी पर नागपालिका परिषद के पास लगे 250 केवीए का ट्रांसफार्मर अचानक धूं धूं कर जलने लगा ।
बता दे की ट्रांसर्फमर में लगी आग की लपटें तकरीबन 20 फ़ीट से ज्यादा ऊपर तक उठ रही है। आग की लपटें देख आसपास में मौजूद लोग भी जगह छोड़ कर हट गए। लोगों में पूरी तरह से यह भय व्याप्त हो गया कि ट्रांसर्फमर कही फट न जाये। हालांकि की ट्रांसफार्मर में लगी आग की सूचना स्थानीय लोगों ने पीरनगर पॉवर हाउस को दी । जिसके बाद पॉवर सप्लाई को काटा गया ।
उतने में ही फायर ब्रिगेड को दी गई सूचना पर तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई । जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका । लेकिन तब तक ट्रांसफार्मर पूरी तरह से जल चुका था ।
वहीं मौके पर मौजूद पीरनगर पॉवर हाउस के लाइनमैन योगेश ने बताया कि शार्ट सर्किट की वजह से ट्रांसर्फमर में आग लगी है। इस ट्रांसर्फमर के जलने से आधा कचहरी रोड, वेदपुरवा मोहल्ला और कुछ अफीम फैक्ट्री का इलाका प्रभावित रहेगा। फिलहाल इस घटना की जानकारी बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों को दे दी गई है ।
वही स्थानीय ऋषि वर्मा ने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से ट्रांसफार्मर में आग लगी है। ट्रांसफार्मर में लगे आग की लपटें तकरीबन 20 फ़ीट से ज्यादे ऊची थी और आग की।लपट की वजह से पास में खड़े सूखे पेड़ में भी लग गया था। इसकी सूचना बिजली विभाग और फायर ब्रिगेड को दी गई थी । जिसकी सूचना पर तत्काल मौके पर दोनों टीमें पहुंची और उसके बाद आग पर काबू पाया जा सका है ।