गाजीपुर ।
जनपद के गहमर रेलवे स्टेशन पर कोविड-19 के वक्त से कैंसिल की गई ट्रेनों को पुनः बहाली को लेकर पिछले 10 दिनों से शांतिपूर्ण तरीके से धरना और प्रदर्शन किया जा रहा है जिसमें एक दिन पूर्व जहां ग्रामीणों ने अपना मुंडन कराकर श्राद्ध कर्म किया तो वही आज महिलाओं ने धरना प्रदर्शन में मोर्चा संभालते हुए भगवान शिव से रेल मंत्री को सद्बुद्धि की कामना के साथ ही साथ आगे रेलवे चक्का जाम करने की भी बात कही ।
गहमर स्थानीय रेलवे स्टेशन पर कोरोना काल से इस्लामपुर दिल्ली मगध एक्सप्रेस, जयनगर आनंद बिहार गरीब रथ एक्सप्रेस एवं कामाख्या भगत की कोठी एक्सप्रेस के खत्म हुए ठहराव को पुनः शुरू करने के लिए गहमर रेल ठहराव समीति व भूतपूर्व सैनिक संगठन ने अनिश्चितकालीन धरना शुरु किया जो आज सोमवार को 10 वें दिन भी जारी रहा।
धरने के 10वें दिन रेलमंत्री और रेल अधिकारीयों की आत्मा की शांति में लिए धरना स्थल पर गाँव की महिलाओं द्वारा शिवचर्चा का आयोजन किया गया। महिलाओं ने अपने अराध्य देव भगवान शिव से प्रार्थना किया कि वह रेल मंत्री जो मृत समान हो गये हैं उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें ताकि वह हमारे रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव दें।
इस संबंध में महिलाओ ने बताया कि हमारे गॉंव के युवक 10 दिन से धरने पर बैठे हुए हैं, शांति पूर्ण घरने में उन्होनें रेल मंत्री एवं रेलवे के अधिलारियों के लिए बुद्वि शुद्वि यज्ञ, सुंदर कांड पाठ, रेलवे का पिंड दान, रेलवे के खिलाफ मुडंन करा कर विरोध प्रदर्शन कर लिया है। आज हम महिलाएं शिवचर्चा कर अपने स्टेशन पर ट्रेनों की मांग कर रहीं हैं। यदि जरूरत पड़ी तो हम महिलाएं अपने गॉंव एवं अगल बगल के गांव के पुरुषों के साथ मिल कर रेलवे के खिलाफ बड़ी से बड़ी लड़ाई लड़ेगी।