गाज़ीपुर ।
बीते सालों में बिजली विभाग के कई लाइनमैन और तकनीकी विद्युत कर्मियों की ड्यूटी के दौरान बिजली ठीक करते समय हादसे में जान गवाने की सूचना आती ही रहती है ।
ऐसे में सरकार की तरफ से बिजली विभाग के लाइन मैन और तकनीकी कर्मियों को विभाग प्रशिक्षण देकर उन्हें सुरक्षा मानकों के साथ काम करने पर बल दे रहा है , गाजीपुर के पूर्वांचल विद्युत वितरण विभाग में आज सोमवार को अधीक्षण अभियंता की अगुवाई में हैदराबाद की कारदाई संस्था मोंटो कार्लो के तकनीकी विशेषज्ञों ने विशेष प्रशिक्षण शिविर में सभी तकनीकी स्टाफों चाहे वो रेगुलर हों , वह संविदा कर्मी हो या फिर आउट सोर्सिंग कर्मी सभी को प्रशिक्षण दिया गया ।
इस अवसर पर बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता ने प्रशिक्षण के बाद होने वाले लाभ की जानकारी दी, तो वहीं प्रशिक्षण दे रहे तकनीकी विशेषज्ञों ने सेफ्टी टिप्स देकर फील्ड में काम करने वाले तकनीकी कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया ।