गाज़ीपुर ।
सदर कोतवाली अंतर्गत नई बस्ती मुहल्ले में घर पर सोए युवक संजय बिंद की पत्थर से प्रहार कर हत्या कर दी गई थी। जिसका अंतिम संस्कार नगर के श्मशान घाट पर किया जा रहा था। पुत्र की जलती चिता देख मंगल राजभर को तेज ह्रदय गति का दौड़ा पड़ने से मृत्यु हो गई। एकाएक हुई दो मृत्यु से परिवार सहित पूरा मुहल्ला सदमे में है।
गुरुवार की रात्रि बच्चों के दरम्यान हुए विवाद में संजय बिंद की हत्या हुई थी। आरोपी तेजू बिंद सीसीटीवी कैमरे में लगातार पत्थर से प्रहार करता नजर आ रहा है। लगभग ग्यारह बार उसने संजय बिंद के ऊपर पत्थर से प्रहार किया है। चीख-पुकार सुनकर लोग घटनास्थल की तरफ भागे तबतक हत्यारा घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। बुरी तरह से घायल संजय को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों गम्भीर अवस्था को देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। परंतु रास्ते में उसकी मौत हो चुकी थी।
मृतक संजय राजभर के तीन पुत्र व दो पुत्रियां है।
एक पुत्री का विवाह हो चुका है, शेष अभी नाबालिग है। संजय के एक भाई की पूर्व में ही मृत्यु हो चुकी है। एकाएक दूसरे पुत्र की मृत्यु ने वृद्ध पिता के हृदय को झकझोर दिया और हृदयगति रुकने से मौत हो गई।
बता दे कि संजय बिंद मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। पिता व दादा की मौत के बाद पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। नाबालिग बच्चों की परवरिश कैसे होगी यह चिंता का विषय है। फरार आरोपी को पकड़ने के लिए तीन टीमें गठित की गई है ।