गाजीपुर ।
खबर गाजीपुर से है जहां एक तरफ डीएम आर्यका अखौरी भ्रष्टाचार को लेकर काफी सख्त है और आये दिन भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही कर रही है ।
लेकिन जिले के ऐसे प्रधानपति भी है जिनको डीएम से डर भी नहीं लग रहा है , बताते चलें कि प्रधानमंत्री आवास योजना में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि का रंगेहाथ रिश्वत लेने का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
करंडा ब्लॉक अंतर्गत श्रीगंज ग्राम सभा के प्रधान प्रतिनिधि शोभनाथ बिंद उर्फ सोनू आवास लाभार्थियो से दस हजार की रंगेहाथ वसूली कर रहे थे तभी इसी बीच आवास लाभार्थी ने वीडियो बना लिया और इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया ।
हालांकि यह विडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही अधिकारी भी हैरान हैं । लेकिन गांव के तमाम आवास के लाभार्थी यह भी बताते हैं कि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि खूलेआम दस से पंद्रह हजार का वसूली किये है ।
हालांकि इस संबंध में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि का पक्ष जानने का प्रयास किया गया लेकिन वह मिलने का हवाला देने लगे । खंड विकास अधिकारी अरविंद यादव ने जांच कर कार्यवाही करने की बात कही है ।