गाजीपुर ।
खबर गाजीपुर से है , जहां विवाहिता की हत्या कर शव फेके जाने के मामले में मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है ।
आरोप है कि मृतका का देवर इलाज के बहाने मृतका को मायके से अपने साथ ले गया था । जबकि दो दिन बाद उसका शव मिला । मामला गाजीपुर के शादियाबाद थाना क्षेत्र का है ।
शादियाबाद थाना क्षेत्र के कटघरा गांव में विवाहिता का शव पड़ा मिला था ।मृतका के दोनों हाथ बंधे थे । जबकि शव के गले और सिर में गम्भीर चोट के निशान थे ।
फिलहाल पुलिस दहेज हत्या का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।बताया जा रहा है कि मुबारकपुर उचौरी गांव के रहबे वाले जगदीश राम ने अपनी पुत्री अनुप्रिया के शादी एक वर्ष पूर्व गाजीपुर के नन्दगंज थाना क्षेत्र के सिहोरी गांव के रहने वाले विनोद राम से की थी ।
आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले अनुप्रिया को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे । अनुप्रिया को सास,देवर और ननद लगातार दहेज को लेकर प्रताड़ित कर रहे थे।अनुप्रिया इन दिनों गर्भवती थी,और अपने मायके में रह रही थी । मृतका के परिजनों के मुताबिक 21 अक्टूबर को अनुप्रिया का देवर अभिषेक मृतका के मायके आया और इलाज कराने के नाम पर अपने साथ ले गया।अपने देवर के साथ इलाज के लिए गयी अनुप्रिया रात तक घर नही लौटी तो मृतका के परिजनों ने अनुप्रिया के देवर से फोन पर इसके बाबत पूछा । लेकिन कोई संतोषजनक जवाब न मिलने पर अनुप्रिया के परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर अनुप्रिया की तलाश शुरू की ।
अनुप्रिया के गायब होने के दो दिन बाद उसका शव गाजीपुर के शादियाबाद थाना क्षेत्र के कटघरा गांव में पड़ा मिला । शव के दोनों हाथ बंधे मील ।जबकि शव के गले और सिर पर गम्भीर चोट के निशान मिले।जिसके बाद अनुप्रिया के परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या कर शव फेके जाने का आरोप लगाया है।पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है ।