ग़ाज़ीपुर ।
स्वाट/सर्विलांस टीम व थाना गहमर पुलिस द्वारा बीते 19 अक्टूबर को ग्राम भतौरा में देशी शराब की दुकान के सेल्समैन की गोली मारकर हुई सनसनीखेज हत्या का अनावरण करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है ।
गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से 01 तमंचा व घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल बरामद किया है। एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर गहमर थाना क्षेत्र के टीबी रोड स्थित मगरखाई मोड़ से हत्याकांड के बिहार निवासी दो आरोपियों शैलेंद्र सिंह यादव और सुनील सिंह यादव को तमंचा और मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है । बरामद मोटरसाइकिल का नम्बर फर्जी पाया गया है ।
मालूम हो कि ग्राम भतौरा में देशी शराब की दुकान के सेल्समैन की गोली मारकर हत्या करते हुए लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। पूछताछ में गिरफ्तार बदमाशों द्वारा बताया गया कि 19 अक्टूबर को हम दोनो व हमारे तीसरे दोस्त सतेन्द्र सिंह उर्फ सत्या सिंह, इसी बरामद मोटरसाईकिल से देशी शराब की दुकान भतौरा पहुँचे थे, जहाँ शराब लेने के बहाने सेल्समैन से दरवाजा खुलवाया और सेल्समैन से कहा कि जितना रुपया हो, हमे दे दो। जिसका वह विरोध करने लगा तो हम लोगों के द्वारा तमंचे से सेल्समैन को गोली मार दिया गया व कैश बाक्स से 72680 रुपये लेकर व सेल्समैन के मोबाईल को भी लेकर फरार हो गये थे ।