गाज़ीपुर ।
अंधेर नगरी – चौपट राजा की कहावत तो आपने सुनी ही होगी, लेकिन वो आजकल चरिर्तार्थ हो रही है गाजीपुर नगर पालिका परिषद में ।
एक तरफ जहां सूबे में योगी आदित्यनाथ की सरकार पूरे प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है , वही दुसरी तरफ खबर नगर पालिका गाजीपुर में विकास के नाम पर खूब भ्रष्टाचार हो रहा है वो भी मनमाने ढंग से , विकास के नाम पर करोड़ों सरकारी रुपया सड़क पर खुले आम बहाया जा रहा है , आप तस्वीरों में साफ देख सकते हैं जिसमें अनियमिता साफ नजर आ रही है ।
बता दे की भाजपा के ही नगर पालिका चेयरमैन पति के खास कहे जाने वाले भाजपा से ही सभासद पति अजय कुशवाहा के द्वारा रेवती कुशवाहा के फर्म पर नगर के शास्त्री नगर वार्ड न. 6 में हरिहर पैलेस के ठीक सामने की सड़क किनारे नई ढक्कन युक्त नाली का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है , जिसमें पुरानी नाली पर ही प्लास्टर कर और कही कहीं पुराने ही ढक्कनों पर ही प्लास्टर कर उसे नया निर्माण कार्य दिखाया जा रहा है।
हालांकि नगर पालिका में सड़क और नाली का टेंडर नए निर्माण के लिए निकाला गया था किंतु जो तस्वीरों में दिख रहा है वो शासन के मंशा और कार्यों के मानक के बिल्कुल विपरीत है , वहीं आरोप है कि नगर पालिका परिषद में जब इसकी शिकायत हुई है तो कोई कार्यवाही नहीं हुई , वावजूद इसके कुछ कार्यदाई संस्थाओं का भुगतान भी सारी औपचारिकताओं को पूरा कर चेयरमैन के टेबल पर अटका पड़ा है ।
बताया जा रहा है कि भाजपा नेता और पूर्व चेयरमैन व वर्तमान चेयरमैन पति के खास लोगो का भुगतान कर दिया जा रहा है, जबकि अन्य लोगों का भुगतान नहीं किया जा रहा है जिसकी शिकायत भी उच्चाधिकारियों के पास की गई है , लेकिन रसूखदार चेयरमैन पति को जांच की कोई परवाह नहीं है।
ज्ञात हो की सूबे की सरकार दिन – प्रतिदिन प्रदेश के विकास के लिए जहां प्रयासरत है वही कुछ लोग ऐसे मानक विहीन कार्य करा कर उनके मंसूबों पर पानी फेर रहे है और जन हित में विकास के लिए किए जा रहे कार्यों पर खर्च किए जाने वाले सरकारी धनों का मिलजुल कर बंदरबाट करने में जुटे हुए है , जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश साफ देखा जा सकता है ।