गाजीपुर ।
अति प्राचीन राम लीला कमेटी हरिशंकरी की ओर से लीला के 18वे दिन शुक्रवार 27 अक्टूबर को शाम 7ः00 बजे हरिशंकरी स्थित राम सिंहासन से श्रीराम लक्ष्मण सीता की शोभा यात्रा निकाली गयी ।
जोे झुन्नूू लाल चौराहा होते हुए कलेक्टर घाट तक गयी। लीला केे दौरान प्रभु श्रीराम सीता लक्ष्मण 14 वर्ष वनवास जाने के बाद अयोध्या वापस आते हैै, दूसरे दिन सुबह ही श्रीराम सीता लक्ष्मण अपने मान्यता केे अनुसार गंगा पूजा करने जातेे हैे । वहां विधि-विधान एवं मन्त्रोच्चार के साथ प्रभु श्रीराम व सीता जी पतित पावनी माता गंगा का पूजा अर्चन करते हैै ।
पूजन अर्चन केे बाद प्रभु श्रीराम उपस्थित भक्तों को अपने दशावतार के रूप मेें पृथ्वी पर आकर दर्शन देते है। भगवान श्रीराम, कृष्ण, विष्णु, कच्छ मच्छ, बाराह अवतार, परशुराम अवतार, बामन अवतार, काल्कि अवतार तथा नरसिंह अवतार के रूप मेें भक्तों को दर्शन देते है ।
लीला का शुभारम्भ कमेटी केे मंत्री ओमप्रकाश तिवारी, उपमंत्री लवकुमार त्रिवेदी, उपप्रबन्धक मयंक तिवारी, कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने प्रभु श्रीराम दरबार केे आरती पूजन करने के बाद लीला का गंगा पूजन व दशावतार सम्बन्धित लीला का मंचन माता गंगा के गोद में नाव के द्वारा शुरूआत किया गया ।
इस मौके पर श्रीराम शोभा यात्रा में अति प्राचीन श्रीरामलीला कमेटी केे मंत्री ओमप्रकाश तिवारी, उपमंत्री लवकुमार त्रिवेदी, उपप्रबन्धक मयंक तिवारी, कोषाध्यक्ष रोहित कुमार अग्रवाल, मनोज कुमार तिवारी, रामसिंह यादव, पं0 कृष्ण बिहार त्रिवेदी मीडिया प्रभारी आदि उपस्थित रहे ।