गाज़ीपुर ।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर कल देर रात समाजवादी महिला सभा गाजीपुर की जिलाध्यक्ष विभा पाल के नेतृत्व में आईआईटी बीएचयू की छात्रा को निर्वस्त्र कर वीडियो बनाने की घटना के विरोध में और पीड़ित छात्रा को न्याय और दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकाला गया ।
इस अवसर पर महिला सभा की जिलाध्यक्ष विभा पाल ने कहा कि भाजपा राज में महिलाएं पूरी तरह से असुरक्षित हैं । महिलाओं का घर से निकलना दूभर हो गया है ।
उन्होंने कहा बनारस प्रधानमंत्री मोदी जी का लोकसभा क्षेत्र है जब प्रधानमंत्री जी के क्षेत्र की छात्राएं और महिलाएं सुरक्षित नहीं है तो आप कल्पना कर सकते है कि प्रदेश के अन्य क्षेत्रों का क्या हाल होगा ? उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा पूरी तरह से झूठा और खोखला है। उन्होंने कहा कि भाजपा राज में महिलाओं , छात्राओं , बहुत , बेटियों को अपना सम्मान बचाना मुश्किल हो गया है ।
इस कैंडल मार्च में मुख्य रूप से कंचन रावत, रीना यादव, पुष्पा, आभा, कलावती, माया, ममता, आदि शामिल थी।