गाजीपुर ।
मरदह थाना क्षेत्र में प्राचीन रामलीला कमेटी मरदह कुटी के द्वारा ऐतिहासिक राम राज्याभिषेक श्रद्धा , भक्ति व उल्लास तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम शिव – पार्वती , राधा-कृष्ण , नन्दी , हनुमान , काली सहित महिषासुर वध की झांकी के साथ सम्पन्न हुआ ।
श्री राम का राज्याभिषेक होते ही प्रभु श्री राम, माता सीता व अन्य भाईयों के साथ हनुमान जी के जयकारे से पूरा वातावरण भक्ति मय हो उठा । प्रभु श्रीराम के 14 वर्ष वनवास की अवधि पूरी कर माता सीता , लक्ष्मण , हनुमान , जामवंत , विभीषण , केवट आदि बनवासियों व वानर , भालुओं संग लौटे ।
इस उपलक्ष्य में अयोध्या लौटने पर अयोध्या को भव्य रुप से सजाया संवारा व अयोध्या रूपी पूरे रामलीला प्रांगण को सजाया गया था । राम राज्याभिषेक से पूर्व पूरे विधि विधान के साथ उनके कुल पुरोहित द्वारा चारों भाईयों व माता जानकी तथा भक्त हनुमानजी का विधिवत आरती उतारकर पूजन अर्चन किया गया । राम राज्याभिषेक के उपरांत झांकी के मनोहर कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में सुभासपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नेत्री व पूर्व प्रधान उमरावती सिंह एवं प्रखर समाज सेवी नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनुराग सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया ।
ऐतिहासिक राम राज्याभिषेक का कार्यक्रम देखने के लिए शाम से ही महिलाओं,बच्चों व पुरुषों की भीड़ उमड़ पड़ी।थोड़ी देर में राजगद्दी का मैदान खचाखच भर गया।दर्शक काफी संख्या में मौजूद रहकर राज्याभिषेक के कार्यक्रम का आनन्द अर्ध रात्रि तक उठाया ।
इस मौके पर थानाध्यक्ष सुरेन्द्रनाथ सिंह ने भी अपने उद्बोधन से दर्शकों से शांति पूर्ण लीला दर्शन की अपील की व अपनी शुभकामनाएं दी । शान्ति व्यवस्था के लिए पुलिसकर्मी लगातार कार्यक्रम स्थल व आसपास चक्रमण करते रहे । कार्यक्रम में रामलीला कमेटी के प्रेम नारायण सिंह , हरेंद्र सिंह , अध्यक्ष राहुल सिंह , लल्लन सिंह , बलवंत सिंह , नीरज सिंह , त्रिलोकी सिंह , संजय यादव , जेपी मौर्य , पप्पू भट्ट , अमित शर्मा , लालबाबू सिंह , अंकित सिंह , ओमकार सिंह, सत्यम सिंह,टिंकू यादव,रवि प्रताप सिंह,श्रीकांत सिंह,शशि विश्वकर्मा,निंधन पासवान,चंदन पासवान,गुड्डू पासवान,उपेंद्र,अनिकेत,बिट्टू,विक्की आदि सहित ग्रामवासी गणमान्य नागरिक दर्शक माताएं एवं बहनें मौजूद रहीं ।