गाजीपुर ।
पुरानी पेशन बहाली संयुक्त मोर्चा के बैनर तले पुरानी पेशन बहाली को लेकर शिक्षक , कर्मचारियों एवं पंचायती राज विभाग के अधीन कार्यरत समस्त ग्रामीण सफाई कर्मचारियों द्वारा शंखनाद रैली निकली गई। जो विकास भवन से कलेक्ट्रेट कचहरी तक गई ।
इस दौरान सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष और पुरानी पेशन बहाली संयुक्त मोर्चा के जिला संयोजक रोशन लाल ने कहा कि भारत सरकार की नौकरियों में 1जनवरी 2004 से शिक्षकों, कर्मचारियों व अधिकारियों को दी जाने वाली सामाजिक सुरक्षा यानि, पुरानी पेशन व्यवस्था (OPS) को समाप्त कर शेयर बाजार आधारित नवीन पेशन व्यवस्था (NPS) लागू कर दी गयी है , जो न तो कर्मचारियों के हित में है न ही देश व प्रदेश हित में ।
पुरानी पेंशन बहाली शंखनाद रैली में सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष क्रान्ति सिंह और प्रदेश महामंत्री बसन्तलाल व महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रामलाल यादव ने 10 दिसम्बर को पुरानी पेंशन बहाली जयघोष रैली दिल्ली में जनपद गाजीपुर के सभी कर्मचारियों को अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने हेतु अपील किया ।
पुरानी पेंशन शंखनाद रैली में प्रमुख रूप से मोर्चा के संयोजक रोशन लाल, बालेन्द्र त्रिपाठी, मनोज यादव, विनोद चौधरी, अजय कुशवहा, इम्तियाज अहमद, मुकेश कुमार रावत जयप्रकाश विन्द गुडडू चन्द्रिका राम, राजनाथ राम, महिला मोर्चा अध्यक्ष सन्तोषी राय आदि हजारों सफाई कर्मचारी मौजूद रहे। पेंशन शंखनाद रैली सफल बनाने के लिए उपस्थित सभी कर्मचारियों का जिलाध्यक्ष रोशन लाल ने सभी का आभार प्रकट किया ।