ग़ाज़ीपुर ।
उ०प्र० अपराध निरोधक समिति की वाराणसी जोन की बैठक जोन कार्यालय चितईपुर वाराणसी में सम्पन्न हुई ।
इस बैठक में सहायक ज़ोनल सचिव राजीव गौतम , वाराणसी मंडल सचिव प० प्रकाश मिश्र , वाराणसी जिला सचिव राजेश कुमार सिंह , मिर्जापुर जिला सचिव विनोद कुमार गुप्ता , गाजीपुर जिला सचिव अभिषेक कुमार सिंह , राणा शेरु सिंह , मयंक कुमार , हरिओम सेठ , जितेन्द्र कुमार गुप्ता , राम प्रज्वलित सिंह , विकास शर्मा , शैलेन्द्र सिंह , महेंद्र प्रताप सिंह आदि लोग उपस्थित रहे ।
इस बैठक में सर्वसम्मति से जोनल अधिवेशन रविवार को कराने का निर्णय लिया गया इसके साथ ही चन्दौली जिले के प्रभारी सचिव दिनेश शर्मा को बनाया गया जिनको एक सप्ताह में अपने जिले की कार्यकारिणी टीम की घोषणा करने के लिए निर्देशित किया गया ।
इस अवसर पर श्री शर्मा ने कहा कि समिति ने जो भी जिम्मेदारी दी है उसमें हर तरह एक निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में तन , मन , और धन से सहयोग करूंगा ।