गाजीपुर ।
मरदह थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेस- वे के 299 चैनेज पर रविवार की शाम खड़े ट्रेलर में पीछे से एक एंबुलेंस की टक्कर हो जाने से घटनास्थल पर ही एंबुलेंस चालक की दर्दनाक मौत हो गई ।
घटना स्थल पर पहुंचे यूपीडा के कर्मचारियों ने मरदह पुलिस को तत्काल सूचना दिया । जहां से पुलिस ने शव को गाजीपुर मोर्चरी हाउस भेजवाया ।
जानकारी के अनुसार पूर्वांचल एक्सप्रेस – वे के 299 चैनेज 3 पॉइंट पर सुल्तानपुर के तरफ जाने वाली एक ट्रेलर का दोनों टायर फट गया था , जिसके कारण वह मार्ग पर ही खड़ी थी । एक्सप्रेसवे के कर्मचारियों के द्वारा बैरेकेटीग कर दिया गया था । इस दौरान ट्रेलर का चालक और कर्मचारी पंचर बनवाने के लिए चले गए थे की तभी बिहार प्रदेश के छपरा जनपद से एक निजी अस्पताल की एंबुलेंस लखनऊ की तरफ जा रही थी । जैसे ही 299 चैनेज के पास पहुंची तेज रफ्तार एंबुलेंस खड़ी ट्रेलर के पीछे टकरा गई । हादसे में एम्बुलेंस के परखच्चे उड़ गए और चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।
इस दुर्घटना की आवाज सुनकर यूपीडा के कर्मचारी तत्काल मौके पर पहुंचे और मरदह पुलिस को उन्होंने सूचना दिया । पुलिस द्वारा मृत चालक की पहचान आजमगढ़ जनपद के सरायमीर निवासी विनोद (44 वर्ष) के रूप में की गई है ।
इस संदर्भ में मरदह थाना प्रभारी ने बताया कि शव को मोर्चरी हाउस में रखवाया गया है और उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है , परिजनों के आने के बाद पीएम करवाया जाएगा और उसके उपरांत उन्हें शव सौप दिया जाएगा ।