गाज़ीपुर ।
कल गाज़ीपुर सर्विलांस सेल टीम द्वारा जनपद में खोये हुए कुल 62 स्मार्ट फोन बरामद किए गए थे । जिनकी अनुमानित कीमत 12 लाख रुपये बताई गई है।
पुलिस ने कल समस्त आवेदकों को बरामद मोबाइल सुपुर्द किया था । पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया था कि गुमशुदा मोबाइल की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत सर्विलांस सेल द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए 62 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किया गया है ।
विभिन्न थाना क्षेत्रों के कई लोग किन्ही कारण वश नहीं आ पाए थे जिसके लिए सर्विलांस टीम द्वारा लगातार उनसे संपर्क बनाने की कोशिश की गई व जिन लोगो से संपर्क स्थापित हुआ उन्हें अपने कार्यालय पर बुला उनका मोबाइल उनके सुपुर्द किया गया । इसी क्रम में आज भी कई लोगो को मोबाइल सुपुर्द करने के दौरान आवेदको ने सर्विलांस टीम की इस प्रकार लोगो से संपर्क कर उन्हे उनका मोबाइल सुपुर्द करने की पहल की काफी सराहना की । उन लोगो ने अपने गुमशुदा मोबाइल दोबारा प्राप्त करने पर ग़ाज़ीपुर पुलिस को धन्यवाद कहा ।
बता दे कि सर्विलांस सेल द्वारा जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत कुल 62 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद कर आवेदकों को सुपुर्द किया गया है । बरामद मोबाइल फोन की अनुमानित कीमत लगभग 12,00,000 रुपये बताई गई है ।