गाजीपुर ।
जनपद के थाना करण्डा पुलिस ने एक अभियुक्त को पिस्टल के साथ किया गिरफ्तार किया । शनिवार को करण्डा पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर मैनपुर गांव से गोशन्देपुर वाले रास्ते पर गांव के बाहर तिराहे पर एक पिस्टल के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम निखिल सिंह पुत्र इन्द्रेश सिंह निवासी ग्राम मैनपुर थाना करण्डा है । अभियुक्त के उपर करंडा थाना मे कई मामलों में मुकदमा दर्ज है ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना करण्डा , हेड कांस्टेबल रामप्रताप सिंह , हे.का. रामप्रताप सिंह , कांस्टेबल आजाद हिन्द , कां. विशाल और का. शिव कुमार मौर्या शामिल रहे ।