गाज़ीपुर ।
बहरियाबाद थाना अंतर्गत मीरपुर गांव निवासी सोनू यादव पुत्र कालीचरन यादव 25 वर्ष को देर शाम करीब 7.45 बजे गोली मार दी गई है ।
बता दे की गोली सोनू यादव के पैर , जांघ व पेट में लगी है । गोली चलने की आवाज सुनते ही मौके पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए और सोनू को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखनियां गए , जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया ।
इस घटना के पीछे जमीनी विवाद का मामला सामने आ रहा है। घायल के परिजन गांव के ही एक व्यक्ति के ऊपर हमला करने का आरोप लगा रहे हैं । इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इसी जमीन के विवाद में वर्ष 2016 में भी गोली चली थी । इस बारे में थानाध्यक्ष बहरियाबाद से पूछने पर उन्होंने कहा कि गोली लगी है । मौके पर पहुंचकर जांच की जा रही है ।
उन्होंने बताया कि अभी परिवार के लोग घायल के साथ हैं इसलिए अभी थाने में किसी के खिलाफ कोई भी तहरीर नहीं मिली है । तहरीर मिलने के बाद तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी ।