गाजीपुर ।
शनिवार 16 दिसंबर को आज बांग्लादेश मुक्ति दिवस 1971 की 52 वीं जयंती पर कांग्रेस पार्टी ने स्थानीय जिला मुख्यालय के सरजू पांडे पार्क में इकठ्ठा होकर पूर्व प्रधान मंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी के प्रधानमंत्रित्व काल में उनके निर्देशन में भारतीय सेना के अभूतपूर्व साहस , शौर्य और रण कौशल को याद करते हुए विजय दिवस मनाया और वहीं महिलाओं ने आज भाजपा सरकार में जिस तरह व्याप्त भ्रष्टाचार और महिला उत्पीड़न की घटनाएं आम हो रही हैं उसके खिलाफ प्रतिवाद मार्च निकाला ।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी के कुशल निर्देशन में आज ही के दिन भारतीय सेना ने पाकिस्तान का भूगोल बदला था , आज ही पाकिस्तान से बांग्लादेश आजाद हुआ था , p संजय सेठ इसलिए हम इसे विजय दिवस के रूप में मना रहे हैं ।
वहीं उन्होंने बताया कि आज देश का नेतृत्व गलत हाथों में है, आज भ्रष्टाचार और महिला उत्पीड़न चरम पर है । महिला शहर अध्यक्ष सीमा विश्वकर्मा के नेतृत्व में महिलाओं ने सरकार के खिलाफ प्रतिवाद मार्च निकाला तथा प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहीं की इसकी गूंज आगामी लोकसभा चुनावों में सुनाई देगी । वहीं पिछड़ा वर्ग प्रदेश सचिव डॉक्टर संगीता राजभर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में महिला उत्पीड़न की घटनाएं लगातार बढ़ रही है, महिलाओं के ऊपर लगातार सामूहिक दुष्कर्म अत्याचार उत्तर प्रदेश में हो रहा है, माननीय योगी जी की सरकार महिला उत्पीड़न की घटनाएं रोकने में विफल साबित हो रही है । महिला उत्पीड़न बंद नहीं हुआ तो महिला कांग्रेस कमेटी सड़क से लेकर सदन तक विरोध प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगी । एआईसीसी सदस्य रविकांत राय ने श्रीमती इंदिरा गांधी जी को याद करते हुए उनके जनहित की नीतियों और सूझबूझ भरे निर्णयों को याद करते हुए कहा कि आज ही वो दिन है जब बावन साल पहले देश की पहली महिला प्रधानमंत्री की सूझबूझ और सेना के रण कौशल से पाकिस्तान का भूगोल बदल दिया था ।
शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा ने कहा कि आज के दिन बांग्लादेश मुक्ति युद्ध 1971 को हम विजय दिवस के रूप में मना रहे हैं लेकिन आज देश की महिलाओं का उत्पीड़न चरम पर है इसलिए आज जिला कांग्रेस पार्टी के आह्वान पर महिलाओं द्वारा प्रतिवाद मार्च निकाल कर सरकार को चेताने और जनता को जागरूक करने का काम किया गया है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पीसीसी सदस्य महबूब निशा , सुमन चौबे , सीमा यादव , मेवाती देवी , कुसुम राजभर , प्रमिला भारती , सुशीला , सलमा , इंदु भारती , अर्चना गुप्ता , डॉ जनक कुशवाहा , अजय कुमार श्रीवास्तव , चम्भीत राम , चंद्रिका सिंह , मनीष राय , राजेश गुप्ता, सतीश उपाध्याय , हामिद अली , अखिलेश यादव , शंभू कुशवाहा , अनुराग पांडे , कमलेश्वर प्रसाद , राजेश उपाध्याय , हिफाज खान , संजय कुमार गुप्ता , ओमप्रकाश पासवान , चंद्रकांत यादव आदि लोग उपस्थित रहे ।