गाजीपुर ।
जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने शनिवार को छत्तीसगढ़ में अपने कर्तव्य पालन के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए ग्राम शेरपुर खुर्द निवासी बी०एस०एफ के जवान अखिलेश कुमार राय को भावभीनी श्रद्धांजलि दी ।
डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश मुख्यालय पर शहीद के प्रति भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दिवंगत के परिजनो को 50 लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है तथा शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जनपद की एक सड़क का नामकरण दिवंगत जवान अखिलेश कुमार राय के नाम पर करने की भी घोषणा की है ।
डीएम ने दिवंगत जवान अखिलेश कुमार राय के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में जिला प्रशासन उनके साथ है। जिला प्रशासन द्वारा दिवंगत जवान के परिवार को हर सम्भव मदद प्रदान की जायेगी । नक्सलियों द्वारा किए आईईडी ब्लास्ट में बीएसएफ जवान अखिलेश कुमार राय की मौत की खबर से भांवरकोल क्षेत्र के शेरपुर खुर्द में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है ।
बता दे की शहीद अखिलेश कुमार राय के गांव में अधिकांश घरों के चूल्हे तक दूसरे दिन भी ठंडे पड़े रहे । हर कोई पूरे दिन छत्तीसगढ़ में एक दिन पहले हुए नक्सलियों के हमले में शहीद हुए देश के लाल अखिलेश कुमार राय को लेकर ही चर्चा कर रहा था , साथ ही घटना के बाद बाद वीडियो देख रहा था सभी के चेहरे पर गम , गर्व और गुस्सा का भाव था ।
शहीद अखिलेश कुमार राय के घर पर सुबह से ही शोक जताने वालों का तांता लगा रहा। लोग घर का माहौल देख ढाढ़स बढ़ाने तक की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे । पत्नी विंध्या बेसुध हो गई है। उसके आंखों से आंसू मानों सूख गए हो, वो गुमसुम पड़ी है। वहीं , शहीद के तीनों बेटियां श्रृति, कीर्ति, जागृति और बेटे अतुल अपने पिता को खोने के गम में रो- रोकर बुरा हाल है ।