गाजीपुर ।
काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी के 103 वें दीक्षांत समारोह में सामाजिक विज्ञान संकाय के समाजशास्त्र विभाग की छात्रा कुमारी प्रज्ञा चतुर्वेदी को कल हुए दीक्षांत समारोह में कुलपति गोल्ड मेडल प्रदान किया गया ।
बता दे की 16 दिसंबर 2023 के इस दीक्षांत समारोह में गाजीपुर जनपद के सलेमपुर लखमी ग्राम,बांकी खुर्द , बाराचवर की छात्रा प्रज्ञा चतुर्वेदी शुरू से ही होनहार छात्रा रही है । इनके दादाजी स्वर्गीय श्री अच्युतानंद चतुर्वेदी प्रख्यात शिक्षा विद एवं समाजसेवी रहे हैं । कुमारी प्रज्ञा चतुर्वेदी ने स्नातकोत्तर समाजशास्त्र में संपूर्ण संकाय में सर्वाधिक अंक अर्जित किए हैं ।इस होनहार छात्र को कल पांच पांच गोल्ड मेडल प्रदान किए गए।
बता दे की इस समय वर्तमान में प्रज्ञा चतुर्वेदी प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी कर रही हैं । इसके साथ ही कल हुए बधाई संदेशों में ग्रामीणों ने इसकी इन उपलब्धियों पर भूरी भूरी प्रशंसा एवं शुभकामना व्यक्त किया ।
ग्रामीणों का मानना था कि उनके परिवार में इसके चाचा सहित भाई एवं बहन अत्यंत उच्च पदों पर आसीन हैं। तथा इसके एक अन्य चाचा गाजीपुर जनपद के प्रतिष्ठित महाविद्यालय स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर एवं राजनीति विज्ञान के विभाग अध्यक्ष हैं। प्रज्ञा चतुर्वेदी के पिता जिला मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी जनपद कानपुर के पद पर तैनात हैं तथा इसकी बहन डॉक्टर श्वेता चतुर्वेदी ने कृषि विज्ञान में डॉक्टरेट की उपाधि अर्जित की है ।