गाजीपुर ।
कल पूरे दिन चली जिला पंचायत की बैठक में जनपद के कई विधायकों , जिला पंचायत सदस्यों , ब्लॉक प्रमुखों और अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ प्रशासन के कई आला अफसरों की मौजूदगी में संपन्न हुई।
इस बैठक में जनपद के विभिन्न विकास कार्यों की चर्चा और प्रस्तावों पर विचार किया गया । जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी अरविंद आनन्द ने बताया है कि जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचायत गाजीपुर की सामान्य बैठक आयोजित की गई है।
इस बैठक की कार्यवाही में जमानिया विधायक ओमप्रकाश सिंह , जंगीपुर विधायक डॉ वीरेंद्र यादव , सदर विधायक जैकिशन साहू के अलावा बड़ी संख्या में जिला पंचायत सदस्य , ब्लाक प्रमुख तथा मुख्य विकास अधिकारी के साथ जनपद स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे ।
बैठक में कई बिन्दुओं पर सर्वसम्मति से अनुमोदन भी प्रदान किया गया । इसके साथ ही पिछली बीते बैठक बीते 26 मार्च के अनुमोदन पर विचार विमर्श भी किया गया , इसके साथ ही पुनरीक्षित बजट अनुमान वित्तीय वर्ष-2023-2024 के अनुमोदन पर विचार , मूल बजट अनुमान वित्तीय वर्ष-2024-2025 के अनुमोदन पर विचार, विभव व सम्पत्ति कर वर्ष-2023-2024 के कर सूची के अनुमोद विचार , अनुपूरक वार्षिक कार्य योजना के अनुमोदन पर विचार विचार भी किया गया।
इस बैठक के दौरान मौजूद जनप्रतिनिधियों ने अफसरों के समक्ष अपने-अपने क्षेत्र की तमाम समस्याओं को रखा , जिस पर की अधिकारियों द्वारा समस्या समाधान के आश्वासन भी दिए गए ।
इस बैठक में दिए गए विचारों और प्रस्तावों में सड़कों से लेकर विद्युत व्यवस्था और किसानो की सिंचाई समस्याएं प्रमुख मुद्दा रहीं ।