गाजीपुर ।
इस निरीक्षण के दौरान 380 गोवंश पाये गये , उन्होने साफ- सफाई , उपस्थित पशुओ की संख्या , चारा , पानी एवं उनके बीमारियों के सम्बन्ध मे जानकारी ली इसके साथ ही उन्होंने पशुओ को ठण्ढ से बचाने हेतु सभी आवश्यक व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया ।
जिलाधिकारी ने गायों को गुड़ खिलाया , मौके पर पशुओ के लिए पर्याप्त मात्रा में भूसा , चोकर एवं शुद्ध पेयजल की उपलब्धता पायी गयी । उन्होने भूमि चिन्हीत कर पशुओ के लिए हरे चारे की बुवाई किये जाने का भी निर्देश दिया ।
उन्होंने पशुओं के लिए रात्रि में अलाव जलाने की व्यवस्था की गयी है या नहीं तथा ठंड से बचाव हेतु शेड को चारो ओर तिरपाल से घेरा गया है या नही इसका भी निरीक्षण किया ।
जिलाधिकारी ने गोवंशों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराते हुए समय समय पर संक्रामक बीमारीयों से बचाव हेतु टीकाकरण कराये जाने का भी निर्देश दिया और जिलाधिकारी ने पशुओ की मृत्यु हो जाने पर सही जगह पर दफनाये जाने तथा रात्रि मे गो संरक्षण केन्द्र पर एक व्यक्ति के रहने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया ।
वहीं इस मौके पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी , क्षेत्रीय मुख्य चिकित्साधिकारी एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहें । निरीक्षण के दौरान सभी अभिलेखो का भी अवलोकन किया गया जो की सही पाए गए ।