गाज़ीपुर ।
जनपद के रेवतीपुर थानाक्षेत्र स्थित नेशनल हाईवे 124 सी पर शुक्रवार की देर शाम बाइक और बस के टक्कर में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई ।
बता दे की तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर गाजीपुर से दिलदारनगर की तरफ जा रहे थे ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गई है। वहीं मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। तीनों मृतक एक ही गांव के बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार गाजीपुर की तरफ से तीन युवक एक ही बाइक पर सवार होकर अपने घर दिलदारनगर थाना के महना गांव जा रहे थे कि एनएच 124सी ताड़ीघाट-बारा मार्ग पर रेवतीपुर व गहमर थाना के सीमा पर स्थित पुलिया पर बस से बाइक की टक्कर हो गई। आसपास के लोगों ने 108 नंबर एंबुलेंस को फोन कर तीनो घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा पहुँचाया, जहां बादल पासवान(23) को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। वही दो गंभीर रूप से घायल अंजार(25) व अफसर (24) को प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के लिए अस्पताल जाते समय रास्ते में दोनों घायल युवकों की भी मौत हो गई ।मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया ।
रेवतीपुर थानाध्यक्ष राजीव त्रिपाठी ने बताया कि एक सड़क दुर्घटना में तीन बाइक सवारों की मौत हो गई है। मामले में शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जारी है ।