गाजीपुर ।
आर्य समाज द्वारा ऋषि दयानंद के 200 वीं जयंती के अवसर पर आयोजित विशाल वैदिक महोत्सव तीसरे दिन के द्वितीय सत्र में राष्ट्र रक्षा सम्मेलन आयोजन किया गया । जिसके मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु रहे ।
राष्ट्र रक्षा सम्मेलन में आए हुए मुजफ्फरनगर से वैदिक प्रवक्ता आचार्य योगेश भारद्वाज ने कहा कि हमें राष्ट्र की रक्षा के लिए सर्वप्रथम वैदिक शिक्षा से स्वयं को आच्छादित करना होगा । तत्पश्चात दूसरे को भी यह ज्ञान देना होगा । राष्ट्र की रक्षा बिना त्याग के संभव नहीं है अतः हमें अपने बल का , धन का , ज्ञान का प्रयोग हमेशा समाज कल्याण के लिए करना चाहिए ।
वही इस मौके पर लखनऊ से आए हुए पंडित प्रकाश आर्य ने अपने भजनों के माध्यम से राष्ट्र की रक्षा कैसे करें इस पर प्रकाश डाला ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर बोलते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री दयाशंकर दयालु ने कहा कि पिछले 800 वर्षों की गुलामी ने हमें बर्बाद कर दिया । धन्य है यह भारत भूमि की ऋषि दयानंद जैसा राष्ट्र रक्षक , धर्म रक्षक , समाज रक्षक महान विभूति को इस धरा पर भेज दिया ।
यूपी के राज्यमन्त्री दयाशंकर मिश्रा दयालु ने इंडिया गठबंधन पर बयान देते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन एक चुनावी गठबंधन है । मंत्री दयाशंकर मिश्र ने कहा कि ये गठबंधन स्वार्थी सत्तालोलुप लोगो का गठबंधन है। दयाशंकर मिश्र ने यह दावा किया कि शायद इंडिया गठबंधन के दल 2024 तक एक साथ खड़े न रहे। मंत्री दयाशंकर मिश्र ने कहाकि 2024 चुनाव के बाद ये लोग फिर हो सके तो आपस में सिर फुटौव्वल भी करेंगे।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नगर पालिका की अध्यक्षय सरिता अग्रवाल एवं पूर्व जमानिया विधायक सुनीता सिंह भी इस मौके पर उपस्थित रही । इस कार्यक्रम में जिले के सभी आर्य समाज के प्रमुखों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ।
विशाल वैदिक महोत्सव का अंतिम दिन रविवार को महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिसमें 200 कुंडी यज्ञ का भी आयोजन है। यह कार्यक्रम प्रातः 8:30 बजे से प्रारंभ होगा सायं काल 6:00 बजे तक लगातार चलता रहेगा।
इस कार्यक्रम मे विधुत कर्मचारी यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष निर्भय नारायण , जिला शासकीय अधिवक्ता कृपाशंकर , अपर जिला शासकीय अधिवक्ता जयप्रकाश , विनोद कुमार , शशांक शेखर , चन्द्र कुमार सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे ।