गाजीपुर ।
जंगीपुर थाना पुलिस ने कल 35 किलोग्राम गौमांस के साथ एक अभियुक्त को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है साथ ही पुलिस ने उसके कब्जे से चापड़ , ठेहा , हैंगिग डिजिटल तराजू , स्टील राड़ चर्बी साफ करने वाला तथा एक टीवीएस मोपेड वाहन भी बरामद किया है ।
बता दे कि अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थानाध्यक्ष जंगीपुर अमित कुमार पाण्डेय मय पुलिस टीम के साथ शुक्रवार को गौकशी कर गौ मांस बिक्री करने वाले अभियुक्त शाने अहमद उर्फ सोनू कुरैशी पुत्र अताउल्लाह कुरैशी निवासी वार्ड नं० 5 , गुरूसेवक नगर थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर को उसके निजी घर से 35 किलोग्राम गौमांस तथा गौकशी करने के उपकरण के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उसी दौरान उसका एक अन्य सहयोगी भागने में सफल रहा । गौकशी करने वाले उक्त अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है ।