गाजीपुर ।
कल शुक्रवार को इस ठंड को देखते हुए समाजसेवी एवं पूर्व सभासद संजय सिंह ने अपने राजेन्द्र नगर स्थित आवास पर 500 लोगों में कंबल का वितरण किया ।
जिसमे दिव्यांग और विधवा महिलाए मुख्य रूप से उपस्थित रहीं , वहीं साथ में गरीब असहायों में भी कम्बल का वितरण किया गया ।
कम्बल वितरण से पहले दिव्यांग , विधवा महिलाएं और गरीब लोगों को चुरा मटर और तसमई खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया ।
इस अवसर पर समाजसेवी संजय सिंह ने मीडिया को बताया कि कम्बल वितरित का कार्य हर वर्ष किया जाता है और सदेव मेरे द्वारा किया जाता रहेगा , इसके साथ ही मेरा यह भी प्रयासरहता है कि कोई भी व्यक्ति जो इसके लायक है वह कम्बल पाने से वंचित न रह जाए ।
समाजसेवी संजय सिंह ने यह भी कहा कि कम्बल पाकर किसी का दिन नही कटेगा पर इस ठंड से उसको कुछ राहत जरूर मिलेगी , इस तरह का कार्य करने पर जिस तरह से उनके चेहरे खुशी झलकती है उससे मेरे दिल को बहुत ही सुकून मिलता है ।
उन्होंने अंत में यह भी कहा कि मैं हर समाजसेवी से यही अपील करता हूं कि आप भी अपने आस पास के दिव्यांग और गरीब लोगों में जाकर ज्यादा नहीं तो एक ही सही उनके बीच ठंड में कम्बल जरूर पहुंचाएं ताकि उनको इस ठंड से कुछ राहत मिल सके ।
इस कम्बल वितरण समारोह में मुख्य रूप से शैलेंद्र सिंह , श्वेताभ सिंह , विनोद शर्मा , मोहित श्रीवास्तव , प्रांशु राय , विवेक कुमार सिंह शम्मी , संजीव सिंह बॉबी , मिंटू राय , राजन आर्य , धर्मेन्द्र आर्य , संतोष चौधरी , मनोज सिंह , रमाकांत द्रिवेदी , लल्लन सिंह , वीरेंद्र सिंह कुश , मिथिलेश सिंह , शिवराम चौधरी , सुजीत कुमार , बिन्नी पाण्डेय , बिहारी यादव , सहित तमाम सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।