गाजीपुर ।
उच्च प्रबंधन के निर्देशानुसार जंगीपुर उपकेन्द्र से निर्गत हाई लाइनलॉस फीडर मानपुर के अन्तर्गत विशुनपुर दत्ता ग्राम में श्री शेखर सिंह उपखण्ड अधिकारी के नेतृत्व में आज विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया ।
जिसमे 22 लोगो पर विद्युत चोरी में प्राथमिकता दर्ज कराते हुए 26 लोगो की केविल विच्छेदित किया गया है एव 5 लोगो की भार वृद्धि की कारवाई भी की गई ।
जिसके विभागीय जांच टीम में मुख्य रूप से श्री नीरज सोनी अवर अभियंता , संजय यादव , जितनारायण, वीरेंद्र यादव , विकास यादव , जितनयन शर्मा , रणजीत कुशवाहा आदि मौजूद थें ।