गाजीपुर ।
करंडा ब्लॉक अंतर्गत मुड़वल ग्राम पंचायत स्थित पूर्व माध्यमिक एकला मुड़वल के प्रांगण में गहमा-गहमी के बीच आज एडीओ पंचायत आशीष दूबे व नामित अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी मनोज कुमार यादव के देख- रेख में अंत्योदय कार्ड धारकों के चयन को लेकर खुली बैठक संपन्न हुई ।
ग्राम प्रधान अजय मौर्य के उपस्थिति में खुली बैठक में तमाम ग्रामीण मौजूद रहे उसी बीच काफी गहमा – गहमी के बीच अंत्योदय कार्ड धारकों का भी चयन किया गया ।
बता दे कि कई कार्डधारकों का शिकायतकर्ता के शिकायत के बाद सूची से नाम काट दिया गया था ।ज्ञात हो कि कुछ दिनों पूर्व ही स्थानीय गांव निवासी रामभरोसे ने डीएम से शिकायत किया था उसके पश्चात जांच के बाद 29 कार्डधारकों का नाम काट दिया गया है ,नाम कटने से उक्त शिकायतकर्ता के प्रति कुछ ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला ।
इस मामले में नामित अधिकारी मनोज कुमार यादव जो कि एक ग्राम विकास अधिकारी भी है उन्होंने कहा की अंत्योदय राशन कार्ड धारकों के चयन के संदर्भ में जो लोग पहले से नामित थे उनकी 29 लोगो का स्थानीय गांव निवासी रामभरोसे के शिक़ायती पत्र पर नाम काटा गया था , आज खुली बैठक में 42 कार्ड धारकों का पुनः चयन किया गया है ।