गाज़ीपुर ।
जिला कांग्रेस कमेटी और शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में स्थानीय आमघाट पार्क में कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील राम और शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा की अगुवाई में गत दिनों अयोध्या में मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में सरयू स्नान उपरांत रामलला के दर्शन के लिए गए कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल के आगे कांग्रेस के तिरंगा ध्वज को लेकर चल रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं और भगवान राम के उपासकों संग अराजक तत्वों ने दुर्व्यवहार किया और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के तिरंगे ध्वज का अपमान किया, जिसकी शिकायत वहां प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल द्वारा उसी दिन दिनांक 15 जनवरी को ही संबंधित थाने में की गई थी , किंतु आजतक कोई भी कार्यवाही अराजक तत्वों के खिलाफ नहीं की गई, इससे लगता है कि वर्तमान भाजपा सरकार के दबाव में उक्त अराजक और बदमाश तत्वों के खिलाफ कोई कार्यवाही हुई न गिरफ्तारी हुई , इसके विरोध में जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं और नेताओं द्वारा आमघाट पार्क में गांधी वादी तरीके से गांधी जी की प्रतिमा के नीचे बैठकर विरोध दर्ज कराया गया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुनील राम और शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से अराजक तत्वों की गिरफ्तारी के लिए कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए सरकार और प्रशासन को चेताया है और कहा है कि अगर दोषियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो सड़क पर आंदोलन किया जाएगा, क्योंकि पार्टी ध्वज का अपमान सहन नहीं करेंगे कांग्रेस कार्यकर्ता।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बटुक नारायण मिश्र अजय सिंह पीसीसी सदस्य डॉ जनक कुशवाहा,अजय कुमार श्रीवास्तव, आशुतोष गुप्ता, डॉ सुमेर कुशवाहा एवं चंद्रिका सिंह राजीव सिंह, राम नगीना पांडे, सदानंद गुप्ता, मनीष राय, ओम प्रकाश पांडे, शंभू कुशवाहा, राजेश गुप्ता, विद्याधर पांडे,राकेश राय, आशुतोष सिन्हा, संजय गुप्ता, रतन तिवारी,राशिद हाशमी, अब्दुल्ला, मोहम्मद रिजवान, संजय खरवार, देवेंद्र सिंह ,चंद्रभान, सूरज खरवार, राकेश शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे ।