गाज़ीपुर ।
जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बीती देर शाम आगामी गणतंत्र दिवस के मद्देनजर थाना कोतवाली क्षेत्र के विशेश्वरगंज चौकी से भारी पुलिस बल के साथ रूट मार्च किया ।
इस दौरान अधिकारियों ने पूरी सुरक्षा बंदोबस्त का जायजा भी लिया । शहर की सड़कों पर पैदल गश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की भी तलाशी ली गई, इसके साथ ही यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों का चालान भी काटा गया ।
यह रूट मार्च विशेश्वरगंज चौकी से प्रारंभ होकर लंका चौराहा पर जाकर समाप्त हुआ । कोहरे के बीच डीएम एसपी ने भारी पुलिस फोर्स के साथ पैदल गश्त करते हुए संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की चेकिंग भी कराई साथ ही लोगो से बातचीत भी की और उन लोगो का हाल चाल भी जाना ।
जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवम् पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने लोगो को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाए देते हुए यह अनुरोध किया की गणतंत्र दिवस सभी लोग मिलकर प्रेम व शांति पूर्वक मनाये ।
अंत में एक बार पुनः उन्होंने समस्त जनपद वासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाए दी ।