गाज़ीपुर ।
विकास खंड कासिमाबाद में जन संवाद कार्यशाला का आयोजन किया गया था जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण व न्याय पंचायत अध्यक्ष बूथ लेवल के अध्यक्ष और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे ।
जिसमें मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य जहुराबाद विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी ज्ञान प्रकाश सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि कार्यकर्ता कांग्रेस की विचारधारा को गांव-गांव में पहुंच कर भाजपा की जन विरोधी नीतियों को उजागर करने का काम करें l
जिला महासचिव सतीश उपाध्याय ने कहा कि इंडिया गठबंधन के माध्यम से 2024 में कांग्रेस पार्टी की नेतृत्व में सरकार बनने के लिए कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता कमर कस के तैयार रहे भारतीय जनता पार्टी लोकतंत्र को खत्म करने की रणनीतियों पर काम कर रही है , जिस तरह से पंजाब और झारखंड में लोकतंत्र को खुलेआम कैमरे के सामने शर्मसार किया गया वह भारतीय लोकतंत्र के इतिहास की पन्नों में काला धब्बा से जाना जाएगा , यह देश लोकतंत्र से चलता है परंतु बीजेपी उस लोकतंत्र को ही खत्म करना चाहती है ।
जिला अध्यक्ष श्री सुनील राम जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रवाद की बात करने वाली भारतीय जनता पार्टी राष्ट्र को कमजोर करने की रणनीतियों पर काम कर रही है तथा आप सभी लोग लोकतंत्र को बचाने के लिए गांव-गांव में जाकर भाजपा की लोकतंत्र पर प्रहार का पर्दा पास करें , भाजपा के लोग दलित और पिछड़ों की सुधरता हुई स्थिति को देखकर बेचैन हो रहे हैं , वह चाहते हैं कि दलित और पिछड़े के बच्चे सदैव गुलामी के जंजीरों में जकड़े रहे पिछड़े और दलितों की लड़ाई कांग्रेस पार्टी सदैव लड़ती रही है l
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष चंद्रिका सिंह अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष साजिद खान सूचना के अधिकार जिला अध्यक्ष विभूति राम , फैजल हक , किसान सभा के महासचिव शेषनाग दुबे , विश्राम राम , अंजनी लहरी , अजय गुप्ता , ब्रजमोहन पाल , अभिमन्यु गुप्ता , दिनेश गुप्ता , शंकर राजभर , मोहन चौहान , शिव मूरत राम तथा अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे इस कार्यक्रम अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष मोहन राम ने किया ।