गाजीपुर ।
शासन के द्वारा अवैध खनन को लेकर विभाग के द्वारा अभियान चलाकर कार्रवाई की जाती है।उसके बावजूद भी खनन करने वाले लोगों को प्रशासन का थोड़ा भी भय नहीं दिख रहा है।कासिमाबाद तहसील क्षेत्र में जेसीबी के द्वारा रात के अंधेरे में नहर से खुदाई कर रहे ट्रैक्टर पर मिट्टी लादते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में एक व्यक्ति के द्वारा बोला जा रहा है कि यह नहर से अवैध मिट्टी खुदाई कर बिक्री किया जा रहा है। वीडियो बनाने के बाद जेसीबी मशीन को चालक नहर में लेकर भागने लगता है।अवैध मिट्टी खनन करते हुए रात का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। वायरल वीडियो को लेकर बताया जा रहा है कि यह कासिमाबाद तहसील अंतर्गत महाहर रोड स्थित दुर्घुशी गोधनी पुल का बताया जा रहा है । सोशल मीडिया पर जेसीबी के द्वारा नहर से खुदाई और ट्रैक्टर ट्राली पर मिट्टी ढोने का वीडियो वायरल होते ही ग्रामीण क्षेत्र के लोग प्रशासन और खनन विभाग को कोस रहे हैं।वायरल वीडियो में एक व्यक्ति के द्वारा बोला जा रहा है की जेसीबी लेकर भाग रहा है। अवैध खनन हो रहा है ।मिट्टी बेचा जा रहा है ।वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए इस संबंध में कासिमाबाद एसडीएम राजेश प्रसाद ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है ।राजस्व के विभाग के अधिकारियों को भेज कर जांच कराया जाएगा ।अगर अवैध खनन हुआ होगा तो जुर्माना लगाया जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी।