गाजीपुर ।
अपनी पांच सूत्रीय विभिन्न मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश जल निगम संघर्ष समिति द्वारा जल निगम नगरीय निर्माण खंड कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी भी की। समिति के जिला संयोजक सत्येंद्र कुमार ने बताया कि बीते 5 माह से वेतन भुगतान न होने के चलते कर्मचारी भुखमरी के कगार पर आ चुके हैं। अपनी मांगों को लेकर हम लोग कई बार गुहार लगा चुके हैं, लेकिन शासन पूरी तरह से उदासीन बना हुआ है ।
समिति के लोगो ने अपनी मांगों के संदर्भ में बताते हुए कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी अभी तक षष्ठम वेतन के अवशेष का भुगतान जिसके लिए शासन द्वारा भी जल निगम को एक वर्ष पूर्व ही धन उपलब्ध करा दिया गया था, बावजूद अभी तक भुगतान नही किया जा रहा है। जल निगम नगरीय में अभी भी वेतन/पेंशन का भुगतान सितम्बर तक किया गया है। जल निगम (नगरीय/ग्रामीण) में सातवां वेतनमान सम्बन्धी शासनादेशों को लागू किया जाय।
धरना प्रदर्शन में इं. सतेन्द्र कुमार, इं.दिवाकर विक्रम सिंह, देवेन्द्र कुमार मौर्य, अनिल कुमार, भगवानदास गुप्ता, सुरेन्द्र प्रताप मिश्रा, प्रदीप कुमार चैहान, अभिषेेक कुमार श्रीवास्तव, जितेन्द्र कुमार यादव, संजय कुमार शर्मा, नवनीत कुमार सिंह, अभिषेख श्रीवास्तव, शीला देवी, कैलाष नाथ पाण्डेय, विवेकानन्द धैर्य, नागेन्द्र कुमार यादव, मनोज कुमार, कन्हैया लाल गुप्ता, दधिबल सिंह यादव समेत तमाम कर्मचारी मौजूद रहे ।