गाज़ीपुर ।
अभिनय एकेडमी की गाज़ीपुर शाखा में मशहूर संगीतकार श्री संजय मिश्रा जी (मुम्बई) का आगमन हुआ ।
बता दें कि बहुत ही मृदुल, सौम्य स्वभाव के धनी व्यक्तिव मिश्रा जी ज़मीन से जुड़े व्यक्ति है इनका बचपन गाज़ीपुर में ही बीता है । इसलिए ये गाज़ीपुर की मिट्टी को हमेशा याद रखते है ।
एकेडमी में उपस्थित समस्त कलाकारों को संबोधित करते हुए मिश्रा जी ने कहा की अभिनय एकेडमी की शुरुआत होने से गाजीपुर के नवोदित कलाकारों को अब उचित प्रशिक्षण मिलेगा जिससे यहां के कलाकार भी अब विश्व पटल पर ख्याति अर्जित कर पाएंगे ।
उन्हे अभिनय एकेडमी गाज़ीपुर द्वारा अंग्वस्त्रम दे कर सम्मानित किया गया ।
इस मौक़े पर मनोज श्रीवास्तव ,सुनील सिंह , प्रमोद सिन्हा , अहमद नवाज़ , शीर्षदीप शर्मा , मोइनुद्दीन भाई , सुरजीत , हिमांशु , कुमकुम कश्यप ,सीमा , दीपांशु , सुनील श्रीवास्तव आदि समेत अन्य तमाम लोग उपस्थित रहे ।
अंत में अभिनय एकेडमी गाज़ीपुर के मैनेजिंग डायरेक्टर संजीव अरुण कुमार ने सभी के प्रति अपना आभार व्यक्त किया ।