गाजीपुर ।
खबर जनपद के खानपुर क्षेत्र की है , जहां भांजे की बाईक पर सवार होकर शुक्रवार को दवा लेने वाराणसी जा रहे औड़िहार के एक जूता व्यवसाई की मोटर सायकिल को सिधौना बाजार के कुसही मोड़ के पास इनोवा कार ने जोरदार टक्कर मार दी । इस घटना में गंभीर रूप से घायल व्यवसाई को मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भेजा । जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सैदपुर थाना क्षेत्र के गैबीपुर निवासी 68 वर्षीय फौजदार राम की औड़िहार बाजार में जूतों की दुकान है । शुक्रवार को दुकान पर अपने बेटे को बैठाकर वह अपने भांजे वंशराज के साथ उसकी बाईक पर बैठकर दवा लेने वाराणसी के लिए निकले थे।
अभी मुश्किल से वह औड़िहार से दो किलोमीटर ही आगे पहुंचे थे कि सिधौना बाजार के कुसही मोड़ पर पीछे से तेज गति से आ रही एक इनोवा कार ने उनकी बाईक में जोदार टक्कर मार दी । टक्कर इतनी तेज थी की टक्कर के दौरान बाईक इनोवा में फंसकर लगभग 100 मीटर तक घिसटती हुई चली गई और भांजा छिटककर दूर जा गिरा । टक्कर इतनी जोरदार थी की जिससे फौजदार के सिर में गंभीर चोटें लगीं ।
वही मौके पर पहुंचे खानपुर थानाध्यक्ष प्रवीण यादव व सिधौना पुलिस चौकी प्रभारी फूलचंद पाण्डेय ने घायल को सीएचसी सैदपुर पहुंचाया। जहां से रेफर होकर उन्हें वाराणसी ले जाया गया । वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई ।
वही व्यवसाई की मौत की सूचना पर गैबीपुर व औड़िहार बाजार में शोक की लहर फैल गई ।
वहीं इस घटना थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव ने कहा कि मृतक के परिजनों की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी ।
दुर्घटना में घायल भांजे वंशराज की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। उनकी तीमारदारी में लगे गैबीपुर ग्राम प्रधान किशन मौर्य ने बताया कि वंशराज को लेकर वह औड़िहार के ही एक प्राईवेट अस्पताल में इलाज करा रहे हैं ।