गाजीपुर ।
जनपद के सैदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत माहपुर हाल्ट पर शुक्रवार को एक युवक की ट्रेन से कटकर जान चली गई ।
बता दें कि यह हादसा ट्रेन पर चढ़ने के दौरान हुआ, जिसका कारण नीचा प्लेटफार्म बताया जा रहा है। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। स्थानीय पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के हबीबुल्लाहचक गांव निवासी सतीश यादव (35) पुत्र रामसूरत यादव वाराणसी में टेम्पो चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। सतीश के पिता रामसूरत गांव में ही पान की दुकान चलाते हैं। तीन भाइयों में सबसे बड़ा सतीश शुक्रवार की सुबह घर से वाराणसी जाने के लिए निकला और माहपुर रेलवे हाल्ट पर ट्रेन पकड़ने के लिए पहुंचा। वह भटनी-वाराणसी डेमू ट्रेन में वाराणसी जाने के लिए चढ़ा, तभी ट्रेन चल दी। माहपुर रेलवे हाल्ट का प्लेटफार्म नीचे होने के कारण उसका पैर अनियंत्रित होकर फिसल गया। जिससे वो सीधे पटरियों पर आ गिरा। इस दुर्घटना में उसका हाथ व सिर ट्रेन के पहिए के निचे आ गया, जिसे ट्रेन शरीर से अलग करते हुए आगे बढ़ गयी। यह घटना देखकर वहां मौजूद लोग शोर मचाने लगे। सूचना पाकर परिजन भी रोते बिलखते पहुंचे। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। मृतक सतीश अपने पीछे एक 12 साल का पुत्र अंश छोड़ गया है। वही पत्नी सुनीता व बेटे अंश सहित सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।