गाज़ीपुर ।
पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, गाजीपुर के प्रांगण में शनिवार 10 फरवरी को पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर की कुलपति श्रीमती वंदना सिंह ने कॉलेज के छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण किया गया।
कार्यक्रम कालेज के प्रबंधक अजीत सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । पीजी कॉलेज के प्रांगण में प्राचार्य राघवेंद्र पांडेय की देख रेख में स्मार्टफोन योजना के तहत कुल 500 छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया । स्मार्टफोन पाकर छात्र- छात्राएं आनंदित हो उठीं।
मुख्य अतिथि कुलपति श्रीमती वंदना सिंह ने कहा कि ने जो डिजिटल इंडिया में आत्मनिर्भर भारत बनने का सपना देखा था वह पूरा हो रहा है। उन्होंने कहा कि घर परिवार व देश को सशक्त बनाएं तथा अपना भविष्य उज्जवल करें। स्मार्टफोन से छात्र छात्राओं के अध्ययन में लाभ मिलेगा।