गाजीपुर ।
पूरे जनपद में आज एक हर्ष की लहर फिर से दौड़ गई है , आज भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है ।
बता दें कि सदर से पूर्व विधायक डा.संगीता बलवंत भी राज्यसभा की इन उम्मीदवारों की सूची में शामिल है ।राज्यसभा उम्मीदवार घोषित होने पर समस्त समर्थक खुश है ।
ज्ञात हो कि संगीता बलवंत बीजेपी के टिकट पर 2017 में सदर विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुई थी और उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व सहकारिता राज्य मंत्री का भी रही थी , इसके साथ ही पूर्व सभापति महिला एवम बाल विकास समिति , उत्तर प्रदेश शासन , पूर्व जिला पंचायत सदस्य भी रह चुकी है । संगीता बलवंत अपने छात्र राजनीति में पीजी कॉलेज की पूर्व उपाध्यक्ष भी रही जिसमे उन्होंने रिकॉर्ड मतों से चुनाव जीती थी ।
छावनी लाइन गाजीपुर निवासी संगीता बलवंत ने एल.एल.बी., बीएड , पीचडी करने के बाद छात्र राजनीति से अपने कदम रखते हुए आज इस मुकाम पर पहुंची है ।
बता दे कि मेधा की धनी डा.संगीता बलवंत को समय समय पर सम्मानों से भी नवाजा गया जिसमे हिंदी संस्थान द्वारा 2013 में सूर सम्मान , दलित साहित्य अकादमी की तरफ से वीरांगना सावित्री बाई फुले अवार्ड , अंतर्राष्ट्रीय सम्मानोपाधी संस्था द्वारा काव्य श्री की मानद उपाधि , विश्व हिंदी साहित्य सेवा संस्थान इलाहाबाद द्वारा हिंदी सांसद सम्मान , उत्तर प्रदेश युवा साहित्य परिषद स्व. इंदू भूषण शर्मा नीटू पुरस्कार , कबीर सम्मान के साथ ही 2020 में आदर्श युवा विधायक सम्मान एम.आई. टी.भारतीय छात्र संसद द्वारा दिल्ली में उन्हे प्राप्त हुआ है ।
बता दें कि मात्र आज भारतीय जनता पार्टी की राज्यसभा उम्मीदवारी की घोषणा होते ही उनके आवास , छावनी लाइन में बधाई देने वालो का हुजूम सा लग गया है , यही नहीं उनके तमाम प्रशंसक एवम् करीबी लोगो के बधाई भरे फोन लगातार आते रहे ।वही समर्धको ने इस खुशी में सभी को बधाई देते हुए मिठाई खिलाया ।