गाजीपुर ।
जनपद के जमानिया।कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नईबजार – देवैथा सम्पर्क मार्ग पर गायघाट पुलिया से पहले रविवार की देर शाम तकरीबन 7 बजे सड़क हादसे में दो लोग की मौत हो गई है , पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और शव को पीएम के लिए गाजीपुर भेज दिया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अभईपुर ग्राम निवासी संजय सिंह (50) व बृज भूषण तिवारी (55) ग्लैमर बाइक से स्टेशन बाजार से अपने गॉव जा रहे थे कि नईबजार-देवैथा मार्ग पर अज्ञात कारणों से सड़क हादसा हो गया तथा दोनों लोग गम्भीर रुप से घायल हो गये। राहगीरों ने दोनों लोगों को घायल अवस्था में सड़क पर तड़पते देख परिजनों को सूचना दी गई ।
जिस पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। जिसके बाद घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया । जहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर रवि रंजन ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में ले लिया। हादसा कैसे हुआ किसी ने कुछ देखा नहीं है ।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक श्याम जी यादव ने बताया कि सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हुई है अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर प्राप्त होते ही विधि कार्रवाई की जाएगी , फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है ।