गाजीपुर ।
जनपद के थाना जंगीपुर नगर पंचायत में एक युवक के दुकान में आग लगाकर पूरे परिवार को जान से मारने की नियत से घटना को अंजाम देकर फरार चल रहे यूवक को जंगीपुर पुलिस ने आज गिरफ्तार कर उसे जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया है ।
बता दें कि बीते 5 जनवरी को जंगीपुर नगर पंचायत के महावीर मंदिर के निकट महाजन टोली में नंदलाल कश्यप स्व रामसूरत कश्यप अपने घर पर परिवार के साथ सोए हुए थे की तभी देर रात्रि में अज्ञात कारणों से मकान में बने दुकान में आग लग गई और इस घटना में उनका सब कुछ जलकर खाक हो गया था ।
इस संबंध में पीड़ित के द्वारा जंगीपुर पुलिस को अज्ञात कारणों से लगी आग की सूचना देते हुए तहरीर भी दी गई थी , पुलिस के जांच में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यह पाया गया था कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटरसाइकिल से जाकर दुकान में ज्वलनशील पदार्थ को डालकर आग लगाया और फिर वह भागते हुए नजर आ रहा है , जिसमें उस आरोपी को चिन्हित करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया गया था जिसमें आरोपी युवक अभी तक फरार चल रहा था ।
इस संबंध में जंगीपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार पांडेय ने मीडिया को बताया कि आरोपी युवक जयहिंद कश्यप पुत्र भृगु कश्यप निवासी सौरी थाना शादियाबाद को आज जंगीपुर कस्बे से गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके ऊपर पीड़ित का दुकान और परिजनों को जान से मारने की नीयत से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर जेल भेज दिया गया है ।