गाजीपुर ।
जनपद के नंदगंज थाना अंतर्गत औड़िहार-छपरा रेलखंड पर स्थित नंदगंज रेलवे स्टेशन के पास गेट संख्या 13 स्पेशल पर गाड़ी संख्या 15231 गोंदिया एक्सप्रेस को पास करने के लिए बुधवार समय करीब 17-43 बजे गेट को बंद किया गया था कि तभी गाड़ी संख्या यूपी 61 P 6252 के बाइक सवार व्यक्ति द्वारा उपरोक्त गेट को खोलने के लिए गेटमैन पर दबाव डाला जाने लगा ।
गेट पर तैनात गेटमैन द्वारा गाड़ी के पास हो जाने पर गेट खोलने की बात कही गई । जिस पर मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा गेटमैन को बुरी तरह से गाली गलौज दिया जाने लगा , इसके साथ ही काफी तू- तू मैं- मैं करते हुए गेटमैन को जान से मारने की धमकी देकर वह चले गये।
गेटमैन ने इसकी जानकारी अपने विभाग के उच्च – अधिकारियों को दे दी है , लेकिन गेटमैन द्वारा या विभग द्वारा अभी तक कहीं कोई एफआईआर नहीं किया गया है ।